What is Sarna and Why Has There Been a Demand to Make it a Religion? - The Indian Tribal
क्या है सरना और क्यों तेज हुई इसे धर्म बनाने की मांग? आदिवासी समुदाय ने सरना को अलग धर्म के रूप में मान्यता देने की मांग तेज कर दी है। क्या है पूरा मामला, बहुत ही आसान शब्दों में समझा रहे हैं सुधीर कुमार मिश्रा April 3, 2023 साल वृक्ष की पूजा करते आदिवासी सरना क्या है? देशज या मूल निवासी या आदिवासी लोगों, मुख्य रूप से अनुसूचित जनजातियों की धार्मिक आस्था को सरना कहा जाता है। आदिवासी लोग मुख्य रूप से प्रकृति यानी पहाड़, जंगल, मवेशी, वनस्पति और जीव-जंतुओं की पूजा करते हैं। कौन सा त्योहार कब मनाया जाएगा, इसे लेकर बाकायदा उनका अपना कैलेंडर है, जो अन्य धर्मों के कैलेंडर के साथ मेल नहीं खाता है। वे हिंदुओं की तरह मूर्तिपूजक भी नहीं हैं। कौन करता है सरना का पालन? आदिवासी समुदाय में वे लोग जो हिंदू, इस्लाम या ईसाई आदि धर्मों का पालन नहीं करते, वे सरना मान्यता का अनुसरण करते हैं। ईसाई मिशनरियों समेत अन्य धर्मों के मानने वालों के कड़े विरोध के बावजूद सरना का पालन करने वाले लोग आज भी मजबूती से अपने विश्वास, रीति-रिवाज और प...